You are here
Home > Entertainment > अनोखा हुनर – आवाज और एक साथ तीन वाद्य यंत्रों का बेतहरीन कॉम्बिनेशन

अनोखा हुनर – आवाज और एक साथ तीन वाद्य यंत्रों का बेतहरीन कॉम्बिनेशन

shiv bhakat

कहते हैं भक्ति में बहुत शक्ति होती है, बस सब विश्वास पर निर्भर होता है। जहाँ श्रृद्धा होती है वहां बडे से बडे दरिया या समंदर युं ही पार कर लिए जाते हैं। कुछ इसी तरह हम बाबा को देख सकते हैं कि कितनी तल्लीनता से वह देवों के देव महादेव की भक्ति में लीन हैं। और एक साथ तीन तीन वाद्य यंत्रों को बखूबी बजा रहे हैं साथ ही वह स्वयं भक्ति गीत भी गा रहे हैं। धन्य है यह देवभूमि उत्तराखंड जहां हर कदम पर देवताओं का निवास है, और हर जगह भक्ति में सराबोर भक्त मिलते हैं।

उत्तराखंड में टैलेंट की कमी नही है। कुछ ऐसे प्रतिभावान लोगों से जो अपने आप में अलग और खास हैं।
एक बार शेयर जरूर करे इस उत्तराखंड भाई के लिए
शेयर और कमेंट करना न भूले | शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार व प्रसार हो सके ॥।
देवभूमि उत्तराखंड के रंग यूथ उत्तराखंड के संग🙏
टीम यूथ उत्तराखंड

Leave a Reply

Top
error: Content is protected !!