You are here
Home > Spiritual > श्री हनुमान धाम अंजनी ग्राम छोई रामनगर उत्तराखंड

श्री हनुमान धाम अंजनी ग्राम छोई रामनगर उत्तराखंड

उत्तराखंड राज्य के रामनगर में छोई स्थान के अंजनी ग्राम में हनुमान जी को समर्पित भव्य मन्दिर है | रामनगर से 8 किलोमीटर की दूरी नैनीताल से लगभग 59 किलोमीटर की दूरी बजरंगबलि हनुमान को अलग-अलग भावों में दिखाया गया है.यह भारत ही नहीं अलबत्ता दुनिया का अकेला ऐसा मन्दिर है जहां एक साथ बजरंगबली के नौ रूपों के साथ ही उनकी बारह लीलाओं के दर्शन होते हैं। इच्छा पूर्ति के लिए यहाँ पर धागे बांधे जाते है ,
हनुमान जी के 9 स्परूप है : दिव्यस्वरूप, माँ अंजनी के साथ बाल रूप, रामजी के चरणों में दास्य रूप, रमामणी हनुमान, संकीर्तनी हुनमान, पंचमुखी हनुमान, संजीवनी हनुमान, राम लक्ष्मण को कंधो पर लिए पराक्रमी हनुमान, राम सीता हृदय में राममयी हनुमान। बजरंग बली का यह मन्दिर हनुमानधाम, छोई रामनगर में स्थित है, जो कि रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर स्थित है। इसका निर्माण सन 2012 से प्रारम्भ हुआ

अटूट श्रद्धा और आस्था का केंद्र है हनुमान धाम छोई रामनगर।

 

हनुमान धाम रामनगर उत्तराखंड 🚩🙏🏻 #जय_बजरंगबली🚩🙏

Leave a Reply

Top
error: Content is protected !!