You are here
Home > Entertainment > देवेंद्र भैजी हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है

देवेंद्र भैजी हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है

2232323

हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है

हमने देखा कि बहुत से लोगो को अपनी संस्कृति अपनी बोली बोलने में शर्म आती है।लेकिन उसके विपरीत उत्तराखंड के ग्राम-जमड़खाल,ग्रामसभा सिमगाँव ब्लाक-स्यालदे विचला चाकोट सराईखेत में जन्मे देवेंद्र बिष्ट जिन्हे अपनी बोली अपनी संस्कृति से बेहद प्यार है ! देवेंद्र बिष्ट जो अभी दुबई UAE में रहते हुए हमेशा अपनी बोली और देवभूमि उत्तराखंड का प्रचार प्रसार करते है!

देवेंद्र भैजी द्वारा गढ़रत्न नेगी जी का गीत ठंडो रे ठंडो, मेरा पहाड़े की हवा ठंडी पाणी ठंडो गाते हुए।

हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान देवभूमि उत्तराखंड

देवेंद्र भैजी द्वारा गढ़रत्न नेगी जी का गीत ठंडो रे ठंडो, मेरा पहाड़े की हवा ठंडी पाणी ठंडो गाते हुए। देवेंद्र भैजी जो दुबई #UAE में रहते हुए हमेशा अपनी बोली और देवभूमि उत्तराखंड का प्रचार प्रसार करते हैं..!आप सभी से #यूथ_उत्तराखंड टीम का अनुरोध है कि अपनी उत्तराखंडी भाषा चाहे वह कुमाऊनी हो या गढ़वाली हो या जौनसारी बोलने का प्रयास करें। चाहे माध्यम कोई हो लेकिन देवभूमि उत्तराखंड और उत्तराखंडी संस्कृति से जुड़े रहे। हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान हैI Devendra Bisht#शेयर करें ताकि यह संदेश अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार व प्रसार हो सके।देवभूमि उत्तराखंड के रंग, यूथ उत्तराखडं के साथ…#टीम_यूथ_उत्तराखंड

Posted by YouthUttarakhand on Saturday, December 30, 2017

यूथ उत्तराखंड टीम मेंबर से बातचीत के दौरान देवभूमि उत्तराखंड को याद करते हुए उनके आँसू निकल आये ! उन्होंने बताया की आज भी वो रोज अपने गाँव अपनी देवभूमि उत्तराखंड को बहुत याद करते है ! आप सभी से यूथ उत्तराखंड टीम का अनुरोध है कि अपनी उत्तराखंडी भाषा चाहे वह कुमाऊनी हो या गढ़वाली हो या जौनसारी बोलने का प्रयास करें। चाहे माध्यम कोई हो लेकिन देवभूमि उत्तराखंड और उत्तराखंडी संस्कृति से जुड़े रहे। हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान हैI
उत्तराखंड बोली और संस्कृति से उन्हें नयी पहचान मिली है ! देवेंद्र बिष्ट उत्तराखंड असोसियेशन ऑफ एमरेट्स से जुड़े है
उत्तराखंड असोशीऐशन अमेरत जो हर साल कौतिक का आयोजन और उत्तराखंड संस्कृति से जुड़े कायकर्म कराते है जिससे प्रवासी उत्तराखंडी लोग अपनी संस्कृति अपनी पहाड़ी कम्युनिटी से जुड़े रहे ! और उत्तराखंड संस्कृति को एक ग्लोबल पहचान मिल सके |
दुबई उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिनय और गायन की प्रस्तुति भी दे चुके है
देवेंद्र बिष्ट का चौमास ऐगो रे में शानदार अभिनय है जो इस वर्ष फ़रवरी में रिलीज़ हुआ है ! उत्तराखंड सुर सम्राट *स्व• श्री गोपाल बाबू गोस्वामी जी* के जन्महोत्सव पर *चौमास ऐगो रे* खुबसुरत 4k विडियो आ चूका है ! चौमास ऐगो रे हर किसी के दिल से जुडा है ये गीत जिसे श्री गोपाल बाबू गोस्वामी जी के पुत्र रमेश बाबू गोस्वामी ने शानदार सुर दिए है !

शेयर करें ताकि यह संदेश अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार व प्रसार हो सके।हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान देवभूमि उत्तराखंड
देवभूमि उत्तराखंड के रंग, यूथ उत्तराखडं के संग…
#टीम_यूथ_उत्तराखंड

Leave a Reply

Top
error: Content is protected !!