अल्मोड़ा का एक ऐसा गांव जहाँ होम स्टे के साथ अद्भुत पत्थर के दर्शन होते हैं Swarojgar AatmNirbhar Uttarakhand Travel by TeamYouthuttarakhand - September 4, 2021September 22, 2021 गांवों तक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखडं अल्मोड़ा के युवक विक्रम ने किया विलेज होम स्टे स्टार्टअप उत्तराखंड अल्मोड़ा सैनकुरा गांव मेंइस होम स्टे और गांव की सबसे बड़ी विशेषता है यहाँ का चमकारी अद्भुत विचित्र पत्थर पत्थर का रहस्य है अब तक अनसुलझा एक बार जरूर जायेआपको उत्तराखण्डी संस्कृति का अनुभव व परंपराओं को समझने और उत्तराखण्डी व्यंजनों के स्वाद के लिए एक उत्कृष्ट अवसर मिलेगा। पर्यटक होम स्टे में रहना पसंद कर रहे हैं और पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लेते हैं उत्तराखण्ड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे पर्यटक स्थल अवस्थित है, जो कि अपनी नैसर्गिक छटा एवं सांस्कृतिक विरासत को अपने में समेटे हुये हैं, इस पत्थर को देखने आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तो ग्रामीणों ने इस पत्थर की पूजा भी शुरू कर दी है पलायन रोकने और स्वरोजगार के लिए युवा नयी दिशा में कार्य कर रहे हैं इस गांव के सभी लोग चाहते हैं इस गांव में ज्यादा से ज्यादा इस गांव में अद्भुत पत्थर को इंटरनेशनल लेवल तक पहचान दिलाना अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे +91- 9911257749,9582472678 Share on Facebook Share Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Share on Digg Share