You are here
Home > Swarojgar AatmNirbhar Uttarakhand > अल्मोड़ा का एक ऐसा गांव जहाँ होम स्टे के साथ अद्भुत  पत्थर के दर्शन होते हैं

अल्मोड़ा का एक ऐसा गांव जहाँ होम स्टे के साथ अद्भुत  पत्थर के दर्शन होते हैं

गांवों तक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखडं अल्मोड़ा के युवक विक्रम  ने किया विलेज होम स्टे स्टार्टअप उत्तराखंड अल्मोड़ा सैनकुरा गांव मेंइस होम स्टे और गांव की सबसे बड़ी विशेषता है यहाँ का चमकारी अद्भुत  विचित्र  पत्थर  पत्थर का रहस्य है अब तक अनसुलझा एक बार जरूर जायेआपको उत्तराखण्डी संस्कृति का अनुभव व परंपराओं को समझने और उत्तराखण्डी व्यंजनों के स्वाद के लिए एक उत्कृष्ट अवसर मिलेगा। पर्यटक होम स्टे में रहना पसंद कर रहे हैं और पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लेते हैं

Hidden Balanced Stone of Sainkura Hidden Balanced Stone of SainkuraHidden Balanced Stone of Sainkura Hidden Balanced Stone of Sainkura
उत्तराखण्ड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे पर्यटक स्थल अवस्थित है, जो कि अपनी नैसर्गिक छटा एवं सांस्कृतिक विरासत को अपने में समेटे हुये हैं, इस पत्थर को देखने आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.  अब तो ग्रामीणों ने इस पत्थर की पूजा भी शुरू कर दी है   पलायन रोकने और स्वरोजगार के लिए युवा नयी दिशा में कार्य कर रहे हैंHidden Balanced Stone of Sainkura Hidden Balanced Stone of Sainkura

Remove term: Hidden Balanced Stone of Sainkura Hidden Balanced Stone of SainkuraHidden Balanced Stone of Sainkura Hidden Balanced Stone of Sainkura

इस गांव के सभी लोग चाहते हैं इस गांव में ज्यादा से ज्यादा इस गांव में अद्भुत पत्थर को इंटरनेशनल लेवल तक पहचान दिलाना

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे +91- 9911257749,9582472678

Leave a Reply

Top
error: Content is protected !!