नैनीताल के हिमांशु भट्ट का हॉरर शार्ट फिल्म ।द एडिट रूम एक बार जरूर देखे वीडियो Entertainment by TeamYouthuttarakhand - January 22, 2018February 26, 2018 हॉरर शार्ट फिल्म ।द एडिट रूम हिमांशु भट्ट टीवी विज्ञापनो में जाना पहचाना चेहरा है जिसमे किये गये ब्रांड विज्ञापन टीवी विज्ञापनो में अपनी एक खास पहचान बना चूके है ! हिमांशु भट्ट को इससे पहले भी बॉलीवुड मूवी लॉगिन कई सारे टीवी विज्ञापनो और रियल्टी शो दादागिरी में देखा गया है ! जिसमे किये गये कुछ ब्रांड विज्ञापन पार्ले एंडूरा मास केनरा बैंक वोडाफोन, टाटा, एयरटेल, सैमसंग, टाटा इंडिकाम, डोकोमो एयरटेल टीवी करके विज्ञापनो में अपनी एक खास पहचान बना चूके है वह पिछले तीन से मुंबई में हैं और अब तक 80 से ज्यादा विज्ञापनों में काम कर चुके हैं। हिमांशु ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। हिमांशु भट्ट को इससे पहले भी बॉलीवुड मूवी लॉगिन और रियल्टी शो दादागिरी में देखा गया है शेयर करें ताकि यह ब्लॉग अन्य लोगों तक पहुंच सके | देवभूमि उत्तराखंड के रंग, यूथ उत्तराखडं के संग… #टीम_यूथ_उत्तराखंड Share on Facebook Share Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Share on Digg Share