You are here
Home > Culture > Cultural Events > यूथ उत्तराखंड और जीवन वर्षा कला संगम समिति नैनीताल द्वारा इंडियन मॉडर्न स्कूल (IMS) मेहरा गांव भीमताल और सांस्कृतिक कार्यक्रम

यूथ उत्तराखंड और जीवन वर्षा कला संगम समिति नैनीताल द्वारा इंडियन मॉडर्न स्कूल (IMS) मेहरा गांव भीमताल और सांस्कृतिक कार्यक्रम

बाल दिवस (14 नवंबर) के मौके पर यूथ उत्तराखंड  Youthuttarakhand और जीवन वर्षा कला संगम समिति नैनीताल द्वाराइंडियन मॉडर्न स्कूल (IMS) मेहरा गांव भीमताल में कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महिला मोर्चा भाजपा प्रदेश महिला उपाधयक्ष ऋतू डालाकोटी प्रबंधक दिनेश पांडे प्रधानाचार्या हरीश तिवारी समिति की अध्यक्ष वर्षा आर्या एवं आरएसएस संघ प्रचारक मनोज जी यूथ उत्तराखंड टीम मेंबर संजय एस नेगी (Sanjay S Negi), अमित रौतेला (Amit Rautela) गरिमा चौहान, बबीता मेहरा तथा वर्षा आर्या (जीवन वर्षा कला संगम समिति संस्थापक) मौजूद रहे।



अतिथियों द्वारा बच्चो को प्रोत्साहन हेतु अलग अलग कैटेगरी में पुरस्कार वितरित किया गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेशय उत्तराखंड की संस्कृति और सफाई अभियान जैसे सामाजिक मुद्दों पर बच्चों को प्रेरित करना था,जिससे हमारी उत्तराखंडी संस्कृति और कला का प्रचार व प्रसार हो सके तथा हमारी संस्कृति निरंतर आगे बढ़ सके। 

शेयर और कमेंट करना न भूले | शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार व प्रसार हो सके ॥।
देवभूमि उत्तराखंड के रंग युथ उत्तराखंड के संग

Leave a Reply

Top
error: Content is protected !!