मातृ शक्ति संस्कृति का दर्पण कार्यक्रम Cultural Events Culture by TeamYouthuttarakhand - March 9, 2018March 9, 2018 जीवन कला संगम समिति मेहरागाव के द्वारा श्रीनंदा देवी महोत्सव समिति के साथ मिलकर अगामी 11 मार्च 2018 को गजराज होटल सभागार गजराज मार्केट मेन बाजार भवाली में मातृ शक्ति संस्कृति का दर्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमे सामाजिक संस्कृति व अनय क्षेत्रों मे कुशल कार्य कर रही महिलाओं को गोष्ठी प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा। सभी मात्र शक्ति से विनर्म निवेदन है कि 11मार्च 2018 को प्रातः 11 बजे श्रीनंदा देवी सांस्कृतिक सभागार में अवश्य पहुचे #कुमांऊ की महिला के नाम से आयोजित ये कार्यक्रम 4 राऊड का होगा। जिसमे प्रथम राउड मे पारम्परिक कुमांऊनी परिधानों मे परिचय। द्वितीय राउड में कुमांऊनी गीत या नृत्य की प्रस्तुती तृतीय राऊड में एपड चौकी बनाना जिसमे सभी सामाग्री आयोजक कमेटी देगी। चतुर्थ राउड में कुमांऊनी परम्परा,संस्कृति पर आधारित प्रशन उत्तर व चित्र प्रशन उत्तर। विजेता महिलाओं को कुमाऊ की महिला सम्मान के साथ पुरूस्कृत किया जायेगा। हमारा एकमात्र प्रयास है अपनी लोकसंस्कृति को विश्वभर में फैलाना। जय देवभूमि उत्तराखंड। शेयर और कमेंट करना न भूले | शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार व प्रसार हो सके ॥। देवभूमि उत्तराखंड के रंग यूथ उत्तराखंड के संग🙏 Share on Facebook Share Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Share on Digg Share