You are here
Home > Culture > गंगनाथ देवता मंदिर कांडा धपोली (बागेश्वर)

गंगनाथ देवता मंदिर कांडा धपोली (बागेश्वर)

kanda2

गंगनाथ जी पूरे उत्तराखण्ड में भगवान की तरह पूजे जाते है। और उनके लाखो भक्त भी है। उत्तराखण्ड में गंगनाथ जी की कथा को एक गीत के माध्यम से उनकी पूजा में जगरी के द्वारा गाया जाता है।
उत्तराखंड के कुमाऊँनी लोकनृत्य में लोकदेवता पर आधारित श्री गंगानाथ जागर बहुत ही प्रसिद्ध है। गाँव के लोगों की आस्था और श्रद्धा जुड़ी है श्री गंगानाथ जी पर उन्हीं से आशीर्वाद प्राप्ति हेतु “जागा”, जागर, घनयाली आदि का आयोजन किया जाता है पहाड़ गाँवों में। जिसमें किसी एक या उस से अधिक व्यक्तियों पर देवता के अवतार का अवतरण होता है जिसे देवता आना भी कहा जाता है।

गाँव के श्री गंगानाथ मंदिर में बाईसी आयोजन
बागेश्वर के कांडा धपोली गाँव मे श्री गंगानाथ देवता मंदिर में 10 दिनी बैसी (नवरात्री) महायज्ञ का आयोजन किया जाता है।
बाईसी उत्तराखंड हमारे पहाड़ गाँव का एक धार्मिक लोकनृत्य है जो लोक देवताओं को प्रसन्न करने के लिए गाँव घरों में आयोजित किया जाता है। गाँव के गंगानाथ मंदिर में बाईसी के आयोजन की यह विडियो भी आपको जरूर पसंद आएगी।


जय हो गंगानाथ ज्यू
हमारा एकमात्र प्रयास है अपनी लोकसंस्कृति को विश्वभर में फैलाना। जय देवभूमि उत्तराखंड।
शेयर और कमेंट करना न भूले | शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार व प्रसार हो सके ॥।
देवभूमि उत्तराखंड के रंग यूथ उत्तराखंड के संग🙏

Leave a Reply

Top
error: Content is protected !!