You are here
Home > Entertainment > टीम टोर्नेडो का सुण रे इन्दु गढ़वाली सांग रैप तड़के के साथ

टीम टोर्नेडो का सुण रे इन्दु गढ़वाली सांग रैप तड़के के साथ

उत्तराखंड के नव युवक का सांग सुण रे इन्दु रिलीज़ हो गया है जिसे टीम टोर्नेडो ने तैयार किया है सुण रे इन्दु एक गढ़वाली सांग है जिसमे गढ़वाली रैप सांग का तड़का दिया है | जिसमे शिवमभट्ट की शानदार आवाज और गुंजन डंगवाल का बेहतरीन म्यूजिक है और साथ में उदय सिंह रावत का रैप है जो आपको बहुत पसंद आएगा
मेडिकल की स्टूडेंट मनीषा छेत्री पंकज जोशी और फ्री स्टाइल डांसर प्रशांत बिज्लवाण का शानदार अभिनय है
उत्तराखंड के नव युवक उत्तराखंडी भाषा और बोली को नये रूप से प्रस्तुत कर रहे है ! जिसे खास तोर पर उत्तराखंडी यूथ के लिए बनाया गया है !उत्तराखंडी यूथ में रैप सांग का क्रेज बढ़ रहा है ! इससे पहले भी टीम टोर्नेडो के रैप सांग हिट हो चुके है उत्तराखंडी रैप सांग जिससे उत्तराखंडी यूथ जल्दी कनेक्ट हो जाते है

शेयर और कमेंट करना न भूले | शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार व प्रसार हो सके ॥।
देवभूमि उत्तराखंड के रंग यूथ उत्तराखंड के संग🙏
टीम यूथ उत्तराखंड

Leave a Reply

Top
error: Content is protected !!