श्री छुरमल देवता मंदिर गंगोलीहाट पिथौरागढ़ Cultural Events by TeamYouthuttarakhand - August 30, 2017December 25, 2017 श्री छुर्मल देवता मंदिर गंगोलीहाट पिथौरागढ़ छुरमल देवता का मंदिर अपनी सौन्दर्यता और नवरात्र समापन के दिन लगने वाले ऐतिहासिक मेले के लिये प्रसिद्ध हैं छुरमल देव को परम्परा के हिसाब से नया ढूध चढ़ाया जाता है, और लापसी (कुमाऊनी Sweetdish) का प्रसाद बनाया जाता है, मेले में रात भर झोड़ा-चांचरी और भजन-कीर्तन चलते रहे। मेले में कंडारीछीना के अलावा, खेतीगांव, ज्वाल, टुंटा चौड़ा, इटाना, दुगई आगर समेत दर्जनों गांवों के लोगों ने भाग लिया। हर साल की तरह इस साल गंगोलीहाट के कंडाराछिना स्थित प्रसिद्ध “श्री छुर्मल देवता मंदिर” में आज से 10 दिवसीय बाईसी का आयोजन हुआ| श्री छुर्मल देव आप सबकी मनोकामना पूरी करंगे। 🙏 जय छुर्मल देवता 🙏 आप भी एक बार जरूर देखिए और शेयर करें यह वीडियो अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार वसके प्रसार हो Share on Facebook Share Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Share on Digg Share