You are here
Home > Culture > Cultural Events > श्री छुरमल देवता मंदिर गंगोलीहाट पिथौरागढ़

श्री छुरमल देवता मंदिर गंगोलीहाट पिथौरागढ़

श्री छुर्मल देवता मंदिर गंगोलीहाट पिथौरागढ़

छुरमल देवता का मंदिर अपनी सौन्दर्यता और नवरात्र समापन के दिन लगने वाले ऐतिहासिक मेले के लिये प्रसिद्ध हैं
छुरमल देव को परम्परा के हिसाब से नया ढूध चढ़ाया जाता है, और लापसी (कुमाऊनी Sweetdish) का प्रसाद बनाया जाता है,
मेले में रात भर झोड़ा-चांचरी और भजन-कीर्तन चलते रहे। मेले में कंडारीछीना के अलावा, खेतीगांव, ज्वाल, टुंटा चौड़ा, इटाना, दुगई आगर समेत दर्जनों गांवों के लोगों ने भाग लिया।
हर साल की तरह इस साल गंगोलीहाट के कंडाराछिना स्थित प्रसिद्ध “श्री छुर्मल देवता मंदिर” में आज से 10 दिवसीय बाईसी का आयोजन हुआ| श्री छुर्मल देव आप सबकी मनोकामना पूरी करंगे।
🙏 जय छुर्मल देवता 🙏

आप भी एक बार जरूर देखिए और शेयर करें यह वीडियो अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार वसके प्रसार हो

Leave a Reply

Top
error: Content is protected !!