देखें कैसे की जाती है उत्तराखंडी गानो की शूटिंग Entertainment by TeamYouthuttarakhand - March 16, 2018March 16, 2018 सांग रिकॉडिंग ,बैकग्राउंड म्यूजिक ,खूबसूरत लोकेशन कुछ ऐसी होती है उत्तराखंडी गानो की शूटिंग भारत में फिल्मों में गानो के बिना ज़िंदगी की का सोच सकते हैं? आपका जवाब होगा ‘नहीं’। बॉलीवुड ही नहीं कई बड़े शहरो में अपने स्तर पर हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं। उत्तराखंडी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों और और एल्बम का बजट बहुत कम होता है। फिल्मों की शूटिंग भी आसपास के खूबसूरत गाँव और शहरों में ही शूट कर लेते है। हम आपके लिए उत्तराखंडी गानो की शूटिंग की कुछ ऐसे फोटोज आये है। जिनको आपने पहली बार देखकर होश उड़ जायेगे की उत्तराखंडी गानो की शूटिंग में इतना सबकुछ सबके सामने किसी कर सकते है यह एक्टर्स। उत्तराखंडी युवा पीढ़ी पन्नू गुसाईं और संजय सिलोड़ी उत्तराखंड के जाने माने कलाकार है जिसे आप उत्तराखंडी गानो में बहुत पसंद करते है शूटिंग की कुछ पल उत्तराखंडी गाने आजकल लोगो की पसंद बन गये है यहाँ की खूबसूरत वादी में फिल्माए गये गाने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी यूज़ हो रहे है इसलिए बहुत सारे फिल्म जगत यहाँ शूटिंग करते है कुछ जाने माने बॉलीवुड कलाकार हिमाँशु पांडेय जी ने भी उत्तराखंड फिल्म जगत को बढ़ावा दिया है उनकी द्वारा बनायीं गयी फिल्म गोपी भीना लोगो ने बहुत पसंद की थी ! बॉलीवुड की ऐसे कई कलाकार है जो उत्तराखडं फिल्म जगत को बनायीं और साथं में एक्टिंग भी कर रहे है उत्तराखडं के लोगो पूरा सहयोग मिलता है ! जिससे उत्तराखंड पर्यटन को भी बहुत बढ़ावा मिल रहा है ! गढ़रत्न नेगी जी द्वारा गाये गाने उत्तराखडं संस्कृति को चार गुना आगे ले जाते है ! हीरा सिंह राणा हो या मीणा राणा उत्तराखंड गायक कलाकार आज पूरे भारत में अपना नाम बना रहे है ! किशन महिपाल,अमित सागर पप्पू कार्की, गजेंद्र राणा ,संजय जैतवाल मानिला बहुत से नए कलाकार कुछ नयी सोच की साथं कुछ अलग ढंग से संस्कृति को बढ़ावा दे रहे है उत्तराखंडी गाने यू ही लोगो का मनोरंजन और संस्कृति को बढ़ावा देते रहे| यूट्यूब और सोसाइल मीडिया में आप अपने पसंदीदा कलाकार से आसानी से कनेक्ट हो जाते है एक उत्तराखंडी पहाड़ी होने के नाते आप लोगो से टीम यूथ उत्तराखंड का निवेदन है ज्यादा से ज्यादा अपने पसंदीदा कलाकारों को यूट्यूब को सब्सक्राइब करे या सोशल मीडिया से कनेक्ट रहे ! आपको ये ब्लॉग पसंद आया हो तो `शेयर और कमेंट करना न भूले | शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार व प्रसार हो सके ॥ अपने उत्तराखंड को और अच्छे से जानने के लिए और अपनी पहाड़ी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए यूथ उत्तराखंड टीम से जुड़े रहे | आप हमे फेसबुक (youthuttarakhand) ट्विटर (UthUttarakhand) यूट्यूब (youthuttarakhand) के माध्यम से जुड़ सकते है उत्तराखंड से जुडी जानकरी आप हमे मेल के द्वारा भेज सकते है infoyouthuttarakhand@gmail.com देवभूमि उत्तराखंड के रंग यूथ उत्तराखंड के संग🙏 Share on Facebook Share Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Share on Digg Share