हिट ओ दाजु पहाड़ लौट जाए Entertainment Viral Videos by TeamYouthuttarakhand - January 25, 2018February 17, 2018 पहाड़ लौट जाए हिट ओ दाजु पहाड़ लौट जाएं एनीमेशन ऐपण वीडियो और बहतरीन हिंदी और कुमाउनी सांग संगीत का मिश्रण है इस गाने और वीडियो की खास बात उत्तराखंडी ऐपण में एनीमेशन को बहुत सुन्दर ढग से प्रस्तुत किया है! गौरव पांडे को इस वीडियो और म्यूजिक को बनने में २ साल लग गये ! खास बात ये भी है जहाँ आजकल उत्तराखंडी नव युवक पुराने गानो को मिक्स करके नई स्टाइल में गा रहे है ! वही गौरव ने इसे खुद म्यूजिक दिया है ! पहली बार हिंदी और कुमाउनी सांग को किसी ने ऐसा पेश किया है वीडियो में उत्तराखंडी कल्चर की महक नजर आएगी ! गौरव पांडे नैनताल के रहने वाले है ! इससे पहले भी उसके गाये गाने हिट हो चुके है पहाड़ लौट आने की एक फ़रियाद की है एक उत्तराखंडी होने के नाते आपको अपने पहाड़ की याद जुरूर आएगी ! यूथउत्तराखंड टीम की और से बहुत बहुत शुभकामनाये ! विडियो पसंद आया तो शेयर करना न भूले हमारा एकमात्र प्रयास है अपनी लोकसंस्कृति को विश्वभर में फैलाना। जय देवभूमि उत्तराखंड। शेयर और कमेंट करना न भूले | शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार व प्रसार हो सके ॥। देवभूमि उत्तराखंड के रंग युथ उत्तराखंड के साथ🙏 Share on Facebook Share Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Share on Digg Share