गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी का शानदार गीत होरी ऐगे Entertainment by TeamYouthuttarakhand - February 26, 2018February 26, 2018 होरी ऐगे उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी इस होली पर एक बार फिर आपके बीच गीत होरी ऐगे ले कर आ गये हैं। गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के मधुर कंठ से गाया गया होरी ऐगे गीत आज आप सभी के सामने प्रस्तुत है!नेगी जी उत्तराखंड के लोगो के दिलो में राज करते है उनके द्वारा गाये सारे गाने हर उम्र के लोगो को पसंद आते है! चाहे वो नवयक हो या उम्रदराज सब वर्ग के लोगो के बीच में अपने गानो से सबके बीच में एक अलग ही पहचान बना ली है नेगी जी परिस्थिति के अनुसार गाने बनाने और गाते है !लाजवाब , अतुलनीय उम्र के इस पड़ाव में भी नेगी जी का कोई जवाब नही है, आपका दिल खुश हो जायेगा इस गीत को देख करगीत के सभी विभाग संगीत पक्ष, निर्देशन, नृत्य , कथानक पक्ष आदि सभी बेजोड़ है। इस होली उत्सव में नेगी जी द्वारा गाया ये गीत आप को पसंद आएगा ! होरी ऐगे गढरत्न नेगी जी को यूथ उत्तराखंड तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनायें! शेयर और कमेंट करना न भूले | शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार व प्रसार हो सके ॥ इस पोस्टर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अपने उत्तराखंड को और अच्छे से जानने के लिए और अपनी पहाड़ी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए यूथ उत्तराखंड टीम से जुड़े रहे | आप हमे फेसबुक (youthuttarakhand) ट्विटर (UthUttarakhand) यूट्यूब (youthuttarakhand) के माध्यम से जुड़ सकते है उत्तराखंड से जुडी जानकरी आप हमे मेल के द्वारा भेज सकते है infoyouthuttarakhand@gmail.com देवभूमि उत्तराखंड के रंग यूथ उत्तराखंड के संग🙏 Share on Facebook Share Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Share on Digg Share