ऋषिकेश के राजेश चंद्र द्वारा बनायीं गयी उत्तराखडं की बेहतरीन कलाकृति cover story story by TeamYouthuttarakhand - November 14, 2018January 3, 2019 उत्तराखंड ऋषिकेश के राजेश चंद्र इस वक्त देहरादून के मिनेर्वा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॅनॅग्मेंट एंड टेक्नोलॉजी से डिग्री ले रहे हैं। बचपन से ही कला में रुचि रखने वाली राजेश शायद हमेशा से जानते थे कि उन्हें कला के क्षेत्र में आगे बढ़ना है और तभी शुरु से ही उन्होंने इसमें प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली। उत्तराखंड ऋषिकेश के राजेश चंद्र बचपन मे अपनी मौसी श्रीमती सुमन नैथानी जी के बनाई पेंटिंग्स को देख कर चित्रकारी करने का शौक लगा। और बचपन से ही में पेंटिंग करने लगे ।फिर जब निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी स्कूल में एडमिशन हुआ जहा मुफ्त मे शिक्षा का दान किया जाता है ।परम् श्रधेय महंत राम सिंह जी महाराज जी और सन्त जोध सिंह महाराज जी के वजह से ही शिक्षा का दान पाया वहां स्कूल में हर हफ्ते रचनात्मक प्रतियोगिता की जाती थी ।उन्ही में भाग लेने की वजह से राजेश का इस विषय मे और रूचि होने लगी व अपने कला गुरु श्रीमती उपासना सरकार की शिक्षा में अपनी कला को निखारा व कई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया ।उन्ही के कारण फिर कला क्षेत्र में ही अपना केरियर बनाने की सोची ओर बेचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के लिए देहरादुन मिनेर्वा कॉलेज में एडमिशन लिया प्रथम वर्ष से ही कई कला प्रोजेक्ट पे काम कर लिया राजेश चंद्र उत्तराखंड के चित्रकारी प्रदर्शनी में भाग लिया है राजेश चंद्र उत्तराखंड के बहुत सारे चित्रकारी और वाल पेंटिंग प्रदर्शनी में भाग लिया है अगले साल प्रयागराज में होने वाले कुम्भ में वाल पेंटिंग में भी प्रतिभागी है Participated in 2nd National art exhibition Infinity in – 2017 ▪participated in international water colour art contest in -2017 ▪participated in International annual art compition in – 2018 ▪Participated in International poster making compitition in-2018 ▪participated in 2nd National art camp in dehradun in -2018 Wall painting project ▪Participated in Beautification of uttarakashi wall painting in -2017 ▪participated in beautification of haridwar railway station in -2017 ▪participated in beautification of dehradun railway station in-2018 ▪Participated in beautification of saharanpur uttar pradesh police line in 2018 Participated in the beautification of samagam praygaraj in allahabad for kumbh Awrds and honours ▪Honoured by c.m. Trivendra singh rawat ji for extraordinary work in uttarakhand art . ▪Awarded by vidhansabha adyaksh premchandra agrwal ji ▪Awarded by vidhayak haridwar yathiswarnanand ji ▪Honoured by bachhendri pal ji ▪Participated in Guinness Book of World Records event under kalakar foundation and broke China’s record ▪My poster on the theme child labour got best category award in International Poster Condition ▪Got silver medal in Naraz Art some all India Art award अपनी इसी सोच से वह आए दिन उत्तराखंड की मशहूर चीजों को अपने कैनवस पर उतारते रहे हैं। मेरा उद्देश्य अपने उत्तराखंड के संस्कृति को यह कि कलाकारी को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने ही जिसके लिए मेने लगातार उत्तराखंड के जीवनशैली पर चित्रांकन किया व आगे भी मेरे ऐसे कई प्रोजेक्ट है।भविष्य में पेटिंग के गुणों को और अधिक सीखना और पेटिंग के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में काम करना ही मेरा सपना है। अलग-अलग पेटिंग्स के माध्यम से मैं उत्तराखंड के पहलूओं को छूने का प्रयास करते रहते हैं।अपनी बनाई हुई पेटिंग के माध्यम से मैं बस यहीं कहना चाहता हू कि मैं जहां भी भी रहूंगा उत्तराखंड मेरे साथ रहेगा।” राजेश चंद्र जैसे बेहतरीन कलाकार बहुत ही कम उम्र में ना केवल एक प्रेरणा है बल्कि उनके काम में उत्तराखंड राज्य के लिए उनका प्रेम साफ-साफ झलकता है। शेयर और कमेंट करना न भूले | शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक पहुंच सके और हमारी संस्कृति का प्रचार व प्रसार हो सके ॥। देवभूमि उत्तराखंड के रंग यूथ उत्तराखंड के संग🙏 Share on Facebook Share Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Share on Digg Share